विभागों को दिये जोधपुर। जोधपुर शहर को सिगरेट एवं तंबाकू मुक्त बनाने क लिए सिगरट एव अ तंबाकू उत्पाद अधिनियम (सीओटीपीए,2003) के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोटपा के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जागरूकता और चिकित्सा, होटल, बार, रेस्टोरेंट तथा शैक्षिक संस्थानों स्वास्थ्य, यातायात तथा शैक्षिक संस्थानों को सहित सभी सरकारी विभाग अपने अपने पूर्ण तंबाकू मुक्त बनाने के लिए कार्ययोजना कार्यालयों तथा कार्यस्थल पर तंबाकू निषेध विभाग पर विस्तृत चर्चा एवं विचार विमर्श किया संकेतकों को चस्पा कर तथा वहाँ के गया । कोटपा के संबंध में सामाजिक अधिकारियों को चालान पुस्तिका दे कर चिकित्सा जनजागरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम कोटपा की अनुपलना सुनिश्चित कर उन्हें पूरी लिया आयोजित करने पर भी चर्चा की गई । बैठक तरह तंबाकू मुक्त घोषित करने का सुझाव में कलेक्टर ने जोधपुर को तंबाकू मुक्त बनाने दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा का अहवाहन करते हुए संबंधित अधिकारियों डॉ बलवंत मंडा ने सभी संबन्धित विभागों विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए। सभी तथा अधिकारियों को जोधपुर को तंबाकू मुक्त उपस्थित प्रतिभागियों ने जोधपुर को तंबाकू बनाने संबन्धित सभी नियमों की अनुपलना मुक्त बनाने के लिए कोटपा कानून की सुनिश्चित करने के निर्देश जारी करने के आदेश अनुपालना सुनिश्चित किए जाने की बात कही। दिये । उन्होने कहा कि सभी विभाग अपने वाग्धारा की प्रतिनिधि रेणु बेनीवाल ने जोधपुर अपने स्तर पर संबन्धित कार्यस्थलों को तंबाकू को तंबाकू मुक्त बनाने की कार्य योजना के मुक्त करने की कार्ययोजना पर काम करें । प्रस्तुतीकरण में चिकित्सा, स्वास्थ्य, यातायात, इसके लिए सभी विभागों में आपसी ताल मेल निर्देश से संयुक्त अभियान चलाये जाएँ । ' सभी शिक्षण संस्थाओं तथा स्वास्थ्य संस्थाओं के बाहर तंबाकू विक्रय को रोका जाए। उन्होंने हुक्का बार का मुद्दा उठा कर उस पर भी कार्यवाही करने के लिए पुलिस विभाग से आग्रह किया । पुलिस विभाग के प्रतिनिधि डॉ तेजपाल सिंह ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही कोटपा के क्रियान्वयन के लिए कार्यवाही करेंगे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मंडा, शिक्षा विभाग से मौ रफीक खान, पुलिस विभाग से डॉ तेजपाल सिंह, यातायात विभाग से विनोद कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा तथा दस मुख्य खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने भाग लिया । वाग्धारा के राजेश हिरन ने विक्रय स्थलों पर तंबाकू उत्पादों के प्रदर्शन, प्रचार तथा विज्ञापन को रोकने के लिए पुलिस विभाग से विशेष अभियान चलाने की मांग उन्होने तंबाक नियंत्रण कानूनों की अनुपलना के लिए समीक्षा तंत्र स्थापित करने उस पर प्रतिमाह बैठक में समीक्षा करने भी बल दिया । उन्होने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलरेत के गृह राज्य शीघ्र तंबाकू मुक्त होगा ।
जोधपुर को तंबाकू मुक्त बनाने पर चर्चा में संबन्धित विभागों को दिये निर्देश